प्रथम मिनरल फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट
6 शातिर नये फीडे रेटेड खिलाड़ी बने
होटल सूर्या बड़ौदा में गुजरात राज्य शतरंज संघ की मेजबानी में, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ व फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) के तत्वावधान में सम्पन्न प्रथम मिनरल फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट में लेकसिटी के शातिरों का धमाकेदार प्रदर्शन रहा जिसमें लेकसिटी के 6 और नये शातिरों को फीडे रेटिंग हांसिल हुई। प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि 01 से 04 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में लेकसिटी के दिव्यांशु बाबेल ने 4.5 अंक बनाकर 1509 रेटिंग, भव्य गहलोत 4.5 अंक बनाकर 1314 रेटिंग, चिन्मय जैन 4 अंक बनाकर 1233 रेटिंग, अल्पेश पाटनी 3.5 अंक बनाकर 1151 रेटिंग, कुशाग्र चित्तौड़ा ने 1105 व कुशाल पटेल ने 1079 रेटिंग परफोरमेन्स देकर अपनी फीडे रेटिंग की शुरूआत की। वही साथ ही फीडे रेटेड खिलाड़ी भावेश पंडियार ने 5 अंक व कुनाल छाबड़ा ने 4 अंक बनाकर प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। साहू ने बताया कि चेस इन लेकसिटी का लक्ष्य इस वर्ष दिसम्बर माह से पूर्व शहर में 75 रेटेड खिलाड़ी हो व इस मुकाम तक पहुँचना है। प्रतियोगिता में लेकसिटी के फीडे आर्बिटर राजेन्द्र तेली ने सहनिर्णायक की भूमिका निभाई।
लेकसिटी के शातिरों का शानदार प्रदर्शन
Date: