उदयपुर / जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग से शहर को खूबसूरत बनाने हेतु चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘ कार्यक्रम के तहत रोज एकेडमी एवं राजस्थान महिला परिषद् उच्च माध्यमिक विद्यालय में पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के दौरान उपस्थित 200 छात्र-छात्राओं, व शिक्षकों ने उदयपुर को स्वच्छ, सुन्दर एवं हरा-भरा करने का संकल्प लिया।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि एक्शन उदयपुर की टीम द्वारा दिये गये प्रस्तुतीकरण को सभी ने खूब सराहा एवं छात्रों द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्रों एवं अध्यापकों ने कहा कि हम अपने विद्यालयों से दो-दो प्रोजेक्ट लेकर शहर को सुन्दर, स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने में अपना योगदान देंगे।
‘‘पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन से जाना एक्शन उदयपुर‘‘
Date: