उदयपुर, इंडो ग्लोबल सोशियल सर्विस सोसायटी द्वारा सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर, प्रयास संस्थान, चित्तौड़गढ व शिव शिक्षा समिति सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय परामर्श संवाद कार्यशाला का आयोजन 10 अक्टूबर को यहां बेदला स्थित आस्था संस्थान में प्रातः 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें मनरेगा, वनाधिकार और सुरक्षित मातृत्व विषय पर आदिवासी निर्धन ग्रामीण समाज की समस्याओं और उनके समाधान पर केस स्टडी के माध्यम से विचार विमर्श किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के प्रतिनिधि सोहन जनावत ने बताया कि इस कार्यशाला में सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ की बडी सादड़ी और प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र के गरीब ग्रामीणजन भाग लेंगे। कार्यशाला में अधिवक्ता रमेश नन्दवाना वनाधिकार पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनिया पेण्डसे सुरक्षित मातृत्व पर सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
इस कार्यशाला में इंडो ग्लोबल सोशियल सोसायटी, सृष्टि सेवा समिति और शिव शिक्षा समिति के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय परामर्श संवाद कार्यशाला आज
Date: