आम आदमी पार्टी, उदयपुर द्वारा कोयला गैस आवंटन रद्द होने पर खुशी का ईजहार
उदयपुर, 26 सितम्बर । आम आदमी पार्टी, उदयपुर द्वारा उच्चतम न्यायालय के फैसले पर सुरजपोल तिराहे पर खुशी का ईजहार किया गया। शाम 7 बजे सुजरपोल तिराहे पर कार्यकर्ता इकठï्टे हुए और मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
पार्टी प्रवक्ता पुनीत जैन ने बताया कि इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 से 2010 तक आंवटित किए गए 218 कोयला ब्लाकों में से 214 आवंटन निरस्त करना एक दुरगामी कदम है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई के अभियान मेें मील का पत्थर साबित होगा। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से आम आदमी पार्टी के स्टैण्ड की पुष्टि हुई है। आज के आयोजन में पार्टी ने जाने माने वकील प्रशान्त भूषण की सराहना की और भविष्य में इस तरह के अन्य घोटालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात की गई। आज के कार्यक्रम में पार्टी संयोजक विजय गोयल, राजेश चौहान, वेलाराम मीणा, सौरभ नागर, सुरेश सोनी इत्यादि ने हिस्सा लिया।
आम आदमी पार्टी, उदयपुर
Date: