उदयपुर, 59वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (अण्डर 17) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की टीम ने पहली बार खिताब जीता। श्री महावीर जी में खेले गये प्रतियोगिता के फायनल मैच में उदयपुर की अंडर-17 की टीम ने भीलवाड़ा को 2 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। टीम के गुरूवार को मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचने पर सेन्ट्रल एकेडमी व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों, खेल प्रभारियों एवं अभिभावकों ने सीटी रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। ढोल नगाडो के साथ विजेता टीम को फुल मालाओं से लाद दिया और मिठाईयों से उनका मुंह मीठा किया। इस मौके पर विजेता टीम के कोच मुश्ताक हुसैन, प्रताप सिंह चौहान, शारीरिक प्रशिक्षक दीपक शर्मा, नरेन्द्र सिंह, फिजिकल इंचार्ज लक्ष्मण सिंह आदि मौजुद थे।
यह जानकारी देते हुए कोच मुश्ताक हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान की 33 टीमों ने भाग लिया जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर अंडर-17 की क्रिकेट टीम में मोहित जैन के नेतृत्व में यह खिताब जीता। उदयपुर टीम ने सर्वप्रथम अलवर, सीकर, अजमेर और सेमी-फाईनल में जोधपुर को हराकर फायनल में प्रवेश किया। सेन्ट्रल एकेडमी के चेयरमैन संगम मिश्रा और प्राचार्य प्रिया बोस ने इस जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाई प्रेषित की। विजेता टीम ने सेन्ट्रल एकेडमी के 5, हैप्पी होम के 2, सेंट एंथोनी के 2 और राजकीय विद्यालयों के 2 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अण्डर 17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर ने जीता खिताब
Date: