स्कूली छात्रा से गैंगरेप, क्लिपिंग से ब्लैकमेल

Date:

rapeRPJHONL0092409201411Z52Z47 PMसवाईमाधोपुर के बाद अब यहां भी एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म एवं उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला सामने आया है। पीडिता कक्षा आठ की छात्रा है। इस संबंध में पीडिता के पिता ने बुधवार को सदर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि नौ गांव निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में चार जनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के अनुसार एक माह पहले पीडिता को उसकी एक सहेली खेतों पर ले गई, जहां पर चिरौली गांव निवासी गंगाराम पुत्र गुल्ला तथा मन्नू पुत्र शम्पू ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि सहेली ने आरोपितों की मदद की थी। इस दौरान आरोपितों ने मोबाइल से पीडिता की अश्लील वीडियो क्लिपिंग बना ली। बाद में अश्लील क्लीपिंग का भय दिखाकर गंगाराम के खेत में नौ गांव निवासी धर्मसिंह पुत्र भरतलाल तथा उधाड़मल बालाजी निवासी लाला पुत्र बाबूलाल ने भी पीडिता के साथ दुष्कर्म किया।

एक माह में कई बार यौन शोषण

प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि पीडिता के साथ एक माह के दौरान अनेक बार दुष्कर्म किया गया। एक माह बाद अश्लील क्लिपिंग की बात गांव में फैल गई। इस पर बुधवार को पीडिता ने इस घटना की जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

मोबाइल तथा क्लिपिंग दी

पीडिता के पिता ने पुलिस को सबूत के तौर पर अश्लील वीडियो क्लिपिंग वाला मोबाइल भी सौंपा। प्राथमिकी में बताया कि एक आरोपित ने पीडिता को मोबाइल उपहार के तौर पर दिया था। जिसने पीडिता से कई बार बात की। इधर, चिकित्सक दिनेश गुप्ता ने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयना किया गया है।

छेड़छाड़ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू

सवाईमाधोपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आसपास संदिग्धावस्था मे घूमते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कोतवाली थानाधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पीजी कॉलेज के पास से शिवनारायण, जीतू व शाहरूख को गिरफ्तार किया है। पुलिस गश्त के दौरान तीनों युवक कॉलेज के आसपास घूम रहे थे। पुलिस को देखकर भाग पर गिरफ्तार कर लिया गया।

दो किशोर भी पकडे

इसी प्रकार हम्मीर सर्किल पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में यातायात पुलिस ने दो किशोर को पकड़ा है। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी में उत्पात मचाने के आरोप में इरफान गोल्डन को गिरफ्तार किया है।

छेड़छाड़ को लेकर आपस में भिडे, 11 गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना रहा। कॉलेज के कृषि संकाय के छात्रों के दो गु्रपों ने एक-दूसरे पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन को शिकायत करने कलक्ट्रेट पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको समझाइश के लिए मानटाउन थाने बुलाया, लेकिन यहां वे भी उलझने लगे। इस पर दोनों पक्षों के 11 युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक शहर ने बताया कि मामले में एक पक्ष के संदीप जाट, महेन्द्र जाट, आरिफ, रामचन्द्र को तथा दूसरे पक्ष के बत्तीलाल मीणा, कमलेश मीणा, रामकिशोर मीणा, राजवीर चौधरी, शिशुपाल यादव, ओमप्रकाश, दिनेश मीणा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रेलवे कॉलोनी से शुरू हुआ मामला

पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम कुछ युवतियां बजरिया सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर स्टेशन क्रॉस करके रेलवे कॉलोनी की तरफ जा रही थी। एक पक्ष के युवकों का आरोप था कि इन लड़कियों को दूसरे पक्ष के छात्रों व बाहरी युवकों ने रास्ते में रोककर छेड़ा और अभद्रता की। इस बीच दूसरे पक्ष के युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपितों ने उनसे मारपीट कर दी और फरार हो गए। बाद में युवतियो को लेकर कॉलेज छात्र महिला थाने में रिपोर्ट देने पहुंचे।
पुलिस ने रिपोर्ट जांच में रख दी। इस बीच कोतवाली थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने छात्रों से कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आप लोगों के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ की रिपोर्ट मानटाउन थाने में दे रखी है। ऎसे में आप आपसी रंजिश को तूल नहीं दें। लेकिन वे नहीं मानें और बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट पहुंच गए, लेकिन इस बीच मानटाउन थाना पुलिस उन्हें थाने ले आए। दूसरे पक्ष के लोगों को भी बुला लिया, लेकिन समझाइश पर भी नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कॉलेज में बने हैं दो गुट

सीओ सिटी राकेश बैरवा ने बताया कि कॉलेज के कृषि संकाय में छात्रों के दो गुट बने हुए हैं। दोनों ही गुटों में छात्राएं भी शामिल हैं। दोनों गुटों के छात्र रंजिश निकालने के लिए एक-दूसरे पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...