उदयपुर। कोटड़ा थाना क्षेत्र के महाड़ी नाल गांव में एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले मेंं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, दोनों ही पक्षों की वार्ता मंगलवार सुबह समाचार लिखे जाने तक पूरी नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के बीच में वार्ता करवाकर शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि महाड़ी नाल (कोटड़ा)निवासी होना (20) पुत्र जोगा डाबी ने उसकी पत्नी अनिता (18) की हत्याकर खुद ने मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर गांव के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि अनिता पत्नी होना डाबी का शव उसके मकान के पास स्थित जमीन पर पड़ा है और कुछ ही दुरी पर उसका पति फांसी पर लटका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शव को नजदीकी अस्पताल में रखवाया, जहां दोनों ही पक्षों के वार्ता होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मृतक के पिता जोगा की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को प्रथम दृष्टिया मामला चरित्र संदेह का लग रहा है। पुलिस मान रही है कि मृतक होना को उसकी पत्नी अनिता के चाल-चलन पर संदेह था। इसी कारण उसने अनिता की हत्या कर दी और स्वयं फांसी पर लटक गया। दूसरी तरफ मृतका के पीहर पक्ष ने उसके ससुराल वालों से मौताणे की मांग की है। पुलिस दोनों ही पक्षों से समझाइश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में वार्ता चल रही थी।
मौताणा लेने बैठे है सैंकड़ो हथियार बंद
Date: