भारत के पूर्वोत्तर में मेघालय और असम बुरी तरह से भारी बारिश और भूस्खलन से लाखों प्रभावित हुए हैं.
समाचार एजेंसी एपी ने मेघालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि राज्य के उत्तरी हिस्से में सात लोगों की मौत हुई है.
मेघालय राज्य प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए छह नावों और 23 पंपों का सहारा लिया है.
असम में बारिश से कई पुल बह गए हैं और सैकड़ों लोगों के घरों में पानी भर गया है. वहाँ जून में बाढ़ से 11 लोग मारे गए थे.
20 लाख लोग प्रभावित
स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घर छोड़कर ऊंचाई पर पहुंचने की कोशिश करें.
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से असम की 20 लाख आबादी का जन जीवन प्रभावित हुआ है.
आम लोगों के बीच राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की छह और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की छह टुकड़ियां असम में तैनात की गई हैं.
शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक असम की भरालू नदी में कई जगह तटबंध टूटने का ख़तरा उत्पन्न हो गया है.
उत्तर पूर्व के राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है. उत्तर पूर्व में जून से सितंबर के बीच भारी बारिश होती है.
हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ से करीब 270 लोगों की मौत हुई थी.
सो. बी बी सी