उदयपुर. पुलिस लाइन के मैस में वर्ष 2003 से 2007 के बीच करीब 20 लाख रूपए के गबन को लेकर 3 हैड कांस्टेबलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। ऑडिट रिपोर्ट व जांच में खुलासे के बाद आईजी के आदेश पर उपाधीक्षक गोवर्द्धनलाल खटीक ने हैड कांस्टेबल पृथ्वीसिंह, पीताम्बरलाल व रामेश्वरलाल के खिलाफ सूरजपोल थाने में उक्त मामला दर्ज कराया।
उपाधीक्षक ने बताया कि मैस में हर अधिकारी व जवान के भोजन के सिक्योरिटी पेटे राशि जमा होती है। भोजन के हिसाब से उनके पैसे कटते रहते हैं। वर्ष 2003 से 2007 के बीच आरोपित तीनों कांस्टेबल पुलिस लाइन मैस के इंचार्ज थे। तीनों ने अलग-अलग समय राशन खरीद व अन्य कार्यो में गबन किया।
पूर्व में एसपी के आदेश पर सहायक लेखाधिकारी सुरेश गुप्ता व टीम ने जांच की तो पृथ्वीसिंह के खिलाफ 18 लाख 17 हजार 117 रूपए, पीताम्बर लाल के खिलाफ 50617 रूपए, रामेश्वर लाल के खिलाफ 56113 रूपए के गबन का मामला सामने आया।
रिपोर्ट के बाद एसपी के आदेश पर डिप्टी ने जांच कर बयान लिए लेकिन तीनों संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर अब तीनों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। उल्लेखनीय कि पुलिस लाइन के मैस में पूर्व में गैस की टंकियों की कालाबाजारी भी की गई थी। तत्कालीन एएसपी कालूराम रावत ने इसका खुलासा किया था।