उदयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के छोटे डिपो के रोडवेज कर्मचारियों को अब तक मासिक वेतन का भुगतान नहीं हुआ। वहीं पेंशनरों को भी पेंशन का इंतजार है। खाते में अब राशि नहीं आने से रोडवेजकर्मी और पेंशनर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को नियमानुसार हर माह की आठ तारीख तक कर्मचारियों के बैंक खातों में वेतन राशि भुगतान करना होता है। इस बार सितम्बर की 11 तारीख निकलने तक रोडवेज कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन नहीं मिला। यही स्थिति रोडवेज पेंशनरों की है। बताया जाता है फण्ड के अभाव में ऎसे हालात बने हैं।
संभाग में अब तक केवल उदयपुर व राजसमंद डिपो के कर्मचारियों को वेतन मिला है लेकिन डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नागौर डिपो को अब तक मुख्यालय से वेतन मद में राशि नहीं मिली।
ऎसे में इन डिपो के कर्मचारियों और पेंशनरों को अब तक वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं हुआ। रोडवेजकर्मियों का कहना है कि वेतन भुगतान में कभी इतना विलम्ब नहीं हुआ। वेतन राशि अब तक बैंक खातों में नहीं आने से रोडवेजकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनरों की हालत तो और भी ज्यादा खराब हो रही है।