बिटिया के जन्म की खुशी अब परिवार तक ही सीमित नहीं रहेगी। राजस्थान सरकार भी बेटी के जन्म पर खुशी में शामिल होगी।
प्रदेश में 2 अक्टूबर से सरकारी अस्पतालो में जन्म लेने वाली बेटियों के अभिभावकों को सरकार की ओर से बधाई संदेश भेजा जाएगा। इस बाबत हाल ही में निदेशक आरसीएच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में सीएमएचओ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
उसमें जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग को बेटियों के जन्म पर सरकार की ओर से बधाई संदेश भेजने की तमाम तैयारियां करने के लिए कहा है। इसके पीछे सरकार की मंशा आमजन को बेटी बचाने के लिए प्रोत्साहित करने की है।
डाक से भेजेंगे संदेश
दो अक्टूबर से सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटी के अभिभावकों को सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बधाई संदेश डाक द्वारा भेजे जाएंगे। जिसमें सरकार की ओर से परिवार के मुखिया को बधाई, बिटिया के उन्नत भविष्य, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित चहुंमुखी विकास की कामना की जाएगी।
लिंग परिक्षण की शिकायत
सीएमएचओ कोटा डॉ. आर.एन. यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से बेटी के जन्म पर परिजनों को बधाई संदेश भिजवाया जाएगा। बधाई संदेश के अलावा टॉल फ्री नम्बर 104 और पोर्टल पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत लिंग परिक्षण की शिकायत अथवा सूचना भी दर्ज करवाई जा सकेगी।
इस योजना के तहत शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। सूचना सत्य पाए जाने पर 1 लाख रूपए की राशि तीन किस्तों में देय होगी।