उदयपुर, पिछले दो दिनों से थमी पडी बारिश ने सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार दोपहर को अपनी चुप्पी तोडी। लेकसिटी में आज दिनभर कभी तेज धूप निकली तो अचानक बादल छाने के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। बार-बार मौसम में परिवर्तन के साथ शाम तक रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। सिंचाई विभाग ने प्रात: ८.३० बजे तक समाप्त पिछले २४ घंटों में उदयपुर शहर में ६.६ मिमी वर्षा दर्ज की है। सर्वाधिक वर्षा सेमारी में करीब डेढ इंच (४१ मिमी) मापी गई
बारिश के दौर थमने के बाद रविवार रात करीब ८.३० बजे अचानक बारिश शुरू हुई जो करीब १० मिनट तक चली। आज सुबह से आसमान में बादलों की सूरज के साथ लुकाछिपी चलती रही। लेकिन दोपहर करीब २ बजे अचानक तेज मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। दोपहर में १५ मिनट बारिश के बाद तेज धूप खिल गई परन्तु पि*र एक घंटे बाद बादल छाने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। शाम करीब ६ बजकर २० मिनट पर मूसलाधार बारिश का दौर पुन: शुरू हुआ जो २० मिनट तक जारी रहा।
शहर में बारिश के आखिरी महीने में हो रही अच्छी बारिश से जलाशयों में पानी की आवक लगातार जारी है। उदयपुर के ऐतिहासिक पीछोला झील को भरने वाली सीसारमा नदी अब भी २ फीट के वेग से बह रही है। पिछले दिनों अच्छी बारिश के चलते इसका जलस्तर ४ फीट बना हुआ था परन्तु पिछले तीन दिनों से बारिश थमने के बाद इसका वेग भी कम पड गया था परन्तु आज हुई बारिश के बाद इसका जलस्तर फिर बढ सकता है।फतहसागर का जलस्तर ९ प*ीट ६ इंच के करीब पहुंच गया है वहीं पीछोला का जलस्तर भी साढे ९ प*ीट को पार कर गया है प*तहसगर झील अपनी पूर्ण भराव क्षमता से अब केवल सा$ढे तीन प*ीट खाली है जबकि पीछोला डेढ प*ीट खाली है। जलाशयों में जारी पानी की आवक एवं अच्छी बारिश से जल्द ही झीले लबालब होकर छलकने की संभावना है।
सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार २४ घंटे में उदयपुर शहर ६.६ मिमी, स्वरूपसागर ७, उदयसागर ६, सलूम्बर, १५, डाया ८, केजड, २५, सोमपिकअप वियर २६, सोम कागदर ११, ऋषभदेव १७, सेमारी ४१, खेरवाडा ९ मिमी, गोगुन्दा ९ मिमी, वल्लभनगर २८ मिमी, बागोलिया १५ मिमी व नाई में १२ मिमी वर्षा मापी गई।
लेकसिटी में दिनभर रूक-रूक मूसलाधार बारिश
Date: