अंचल में मानसून सक्रिय
उदयपुर। अंचल में मानसून एक बार फिर सक्रिय है। लेकसिटी में दो दिन से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। उधर बांसवाड़ा जिले में स्थित बेणेश्वर धाम टापू बन चुका है। उसके तीनों ओर रपट पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो चुका है। उदयपुर में दो दिन में करीब तीन इंच बारिश हो चुकी है। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश दोपहर तक तक रूक-रूक कर जारी रही। कल रात भी रिमझिम से शुरू हुई बारिश करीब एक घंटे तक झमाझम हुई फिर रिमझिम में बदल गई। सुबह भी मौसम अलसाया सा रहा। सीसारमा नदी से पीछोला में पानी की आवक बरकरार है।
सिंचाई विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों में उदयपुर शहर में 44 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि झाड़ोल में 42 और देवास में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई। झाड़ोल और देवास में लगातार बारिश होने से झीलों के भरने की उम्मीद बढ़ गई है। झीलों में पानी का मुख्य स्त्रोत अब मानसी वाकल और देवास ही है, जहां से पानी की लगातार आवक सीसारमा नदी के जरिये बनी हुई है। सीसारमा सुबह तीन फीट तथा नांदेश्वर चैनल चार फीट पर बह रहा है। फतहसागर का जल स्तर सवा सात फीट तक पहुंच गया और पीछोला का जल स्तर अब आठ फीट हो चुका है। जिले में अन्य खेरवाड़ा में 15, जयसमंद में 20, ऋषभदेव में 12, कोटड़ा में 36 और गोगुन्दा में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बेणेश्वर धाम बना टापू
Date: