उदयपुर। शिक्षकों ने बुधवार दोपहर जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करते हुए एकीकरण और विद्यालयों के समय परिवर्तन को लेकर विरोध दर्ज कराया। राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने दोपहर बाद सामूहिक अवकाश लेते हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री पर जोरदार नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने सरकार के निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराई। प्रदर्शन के बाद जिला कलेेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में पंचायती राज शिक्षकों का सेवा नियमों के विपरीत एकीकरण आदेश निरस्त करने, समानीकरण में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको का समानीकरण डाइस बुक सितम्बर 2013 में बालकों की संख्या के आधार पर करने की बजाय 2014 अगस्त में बालकों की संख्या के आधार पर करने की मांग की गई। साथ ही, अक्टूबर की बजाय एक सितम्बर से विद्यालयो का समय 10 से 4 बजे तक करने पर आपत्ति जताते हुए इसे पूर्व की भांति 8 से 1 बजे तक करने की मांग की गई। इस दौरान विजय राज सिंह शक्तावत, नवीन व्यास, सतीश जैन, तुलसी राम सुथार, आशा माथुर, महिमा अग्रवाल, साधना पांडे, अशोक पामेचा, दिनेश पोखरना आदि शामिल थे।