मूर्तियों के साथ लड़कियों की भी तस्करी करता था बाबा

Date:

IMG-20140821-WA0043> ग्रामीणों की सूचना के बाद भी पुलिस देर से चेती
> मंदिर के आसपास की कई जमीनों पर कर रखा है कब्जा
> सास-बहू, गणेश मंदिर व जैन श्वेतांबर मंदिर से चुराई गई है अधिकतर मूर्तियां

उदयपुर। कैलाशपुरी के अद्भुतगिरी आश्रम का बाबा रत्नदेव सूरी मूर्तियों के साथ ही लड़कियों की भी तस्करी करता था। यह खुलासा खुफिया पुलिस ने किया है। लड़कियों की तस्करी में बाबा रत्नदेव सूरी को दो महिलाओं का सहयोग था, जिनकी तलाश जारी है। इनमें जूली नामक एक महिला है, जो सेक्टर १४ की रहने वाली है। दूसरी महिला डूंगरपुर जिले की रहने वाली है। अब तक तस्करी की गई लड़कियों में अधिकतर लड़कियां बांसवाड़ा जिले से लाई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना रात को आश्रम में पार्टियां होती थी, जिनमें लड़कियों को भी शामिल किया जाता था। पुलिस ने लड़कियों के मेकअप सहित अय्याशी का सामान भी बरामद किया है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि आश्रम में कई लड़कियों का आना-जाना था, जिनमें अधिकतर वागड़ क्षेत्र की थी, जिनको यहां लाने का काम डूंगरपुर की महिला करती थी, जो स्थाई रूप से यही रहती थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मूर्तियां खरीदने के लिए यहां पर कई विदेशी भी आते थे, जिनकी रातें बाबा इन लड़कियों के जरिये रंगीन करता था। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी हुई मूर्तियां सास-बहू मंदिर और गणेश मंदिर की है। इनमें कई मूर्तियां जैन श्वेतांबर मंदिर की है, जहां बाबा आश्रम बनाकर रह रहा था। ये मूर्तियां बाबा ने मंदिर में खुदाई करवाकर निकलवाई थी।
पुलिस को बिहारी मजदूरों की तलाश : बाबा रत्नदेव सूरी ने मूर्तियों को खुदाई कर निकालने, मंदिरों से चुराने और मूर्तियों को तराशने में बिहारी मजदूरों का सहयोग लिया था। ये मजदूर रात में मंदिरों से मूर्तियां चुराते थे, जिनकी पहले बाबा रैकी करता था। बाद में आश्रम के बंद कमरे में इन मूर्तियों को तराशा जाता था। इनमें से कई मूर्तियों तस्करों को महंगे दामों पर बाबा द्वारा बेची गई है।
सात मामले, फिर भी पुलिस सुस्त : साधु वेश में शहर के करीब कैलाशपुरी में आश्रम बनाकर रहने वाले बाबा के खिलाफ शहर के हिरणमगरी, अंबामाता और सुखेर थाने में धोखाधड़ी, मारपीट अन्य गंभीर किस्म के प्रकरण दर्ज है, जिनमें यह बाबा जमानत पर छूटा हुआ है। इसके बाद भी पुलिस इस बाबा को लेकर गंभीर नहीं थी, जबकि कई दफा ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से इस बाबा के खिलाफ शिकायत की थी। अगर पुलिस पहले ही चेत जाती, तो कई मूर्तियां यहां से बाहर नहीं जाती।
॥बाबा रतनसूरी से पूछताछ जारी है, जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आश्रम के चौकीदार मानाराम को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आश्रम में रहने वाली दो महिलाओं की भी तलाश की जा रही है।
-अजय लांबा, एसपी, उदयपुर

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related