उदयपुर, चाइल्ड लाइन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर के राणा प्रताप रेल्वेस्टेशन पर एक बालिका लावारिस हालत में मिली है। बालिका का नाम तुलसी आदिवासी है जिसकी उम्र ५ वर्ष है। बालिका के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और बालिका अपनी बडी बहन लक्ष्मी आदिवासी एवं जीजाजी राजेश आदिवासी निवासी हुरेरपुर गाजियाबाद उ.प्र. मेंं रहती है। बालिका दिल्ली जाने के लिए निकली किन्तु गलत ट्रेन से वह उदयपुर पहुंच गयी है। स्टेशन मास्टर ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है।
एक अन्य मामले में गोवर्धन विलास थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार संबंधित क्षेत्र में पुष्पा जोगी नामक बालिका लावारिस हालत में मिली है। बालिका की उम्र १४ वर्ष एवं उसके पिता का नाम प्रभु जोगी व माता का नाम काजल जोगी है। बालिका द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह रेल्वे फाटक के पास उदयपुर मे रहती है। कोई स्थाई निवास न होने के कारण बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अस्थाई आश्रय दिलाया है। उक्त दोनो बालिकाओं के बारे में काई भी जानकारी प्राप्त होने पर चाइल्ड लाइन की नि:शुल्क सेवा १०९८ या दूरभाष ०२९४-२४५३४४७, २४५३४४२ पर कॉल करके सुचित किया जा सकता है।