उदयपुर विष्वकर्मा जांगीड़ विकास संस्था द्वारा चित्रकूट नगर (भूवाणा-प्रतापनगर बाईपास) स्थित संस्था भवन परिसर के बाहर नगर विकास प्रन्यास द्वारा रखी गई हरीत पट्टी पर संस्था के सदस्यों द्वारा एक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अषोक एवं अन्य आयुर्वेदिक महत्व के वृक्षों का रोपण किया गया।
वृक्षों की रक्षा हेतु ट्री-गार्ड नगर निगम उदयपुर द्वारा प्रदत्त किये गये। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने हाथों से एक-एक वृक्ष लगाया तथा इन वृ़क्षों की पूर्णतया देखभाल का जिम्मा प्रत्येक सदस्य ने लिया।
संस्था की एक वेबसाईट ;ूूूण्रंदहपकअपेीूंांतउंण्वतहद्ध का भी आज अवतरण किया गया जिसमें संस्था सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेगी। इस वेब साईट की डिजाईन समाज के युवा विषेषज्ञ श्री नीरज शर्मा द्वारा किया गया तथा इसे समय-समय पर अपडेट रखा जाने की भी उपर्युक्त व्यवस्था की गई।
संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक भी आज संस्था भवन पर आयोजित की गई इसमें संस्था के सहज संचालन हेतु विभिन्न उपसमितियों का गठन एवं कार्य वितरण किया गया। इस अवसर पर एक सहभोज का भी आयोजन किया गया।