उदयपुर, राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों की अनुपालना में बुधवार 13 अगस्त को संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्री वैभव गालरिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
श्री गालरिया ने आज पदभार ग्रहण के साथ ही राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह 2014 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी लेकर प्रत्येक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल भण्डारी दर्शक मण्डप में पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिदेशक, अति. पुलिस महानिदेशक के साथ स्टेडियम में आयोजित होने वाली परेड, मार्च पास्ट एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके पश्चात ‘एट हॉम कार्यक्रम‘ के लिए सहेलियों की बाडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र ग्राउण्ड, फतहसागर की पाल एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय के रंगमंच का अवलोकन किया तथा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले विविध कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली केबिनेट बैठक के लिय चयनित किये गये राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के शोध केन्द्र एवं कृषि विस्तार केन्द्र आदि का निरीक्षण करते हुए बैठक के दौरान आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी चीफ (प्रोटोकॉल) मनोज शर्मा, विश्वविद्यालय कुलपति ओ.पी.गिल, अति. संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, अति.जिला कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान, अति. आयुक्त (प्रथम) एवं केबिनेट बैठक के प्रभारी अधिकारी जमील अहमद कुरैशी, नगर निगम आयुक्त महावीर खरा$डी, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.पी.शर्मा, अति.आयुक्त (आबकारी) एल.एन.मंत्री व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अति. निदेशक फुरखान खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
वैभव गालरिया ने चार्ज संभाला
Date: