उदयलाल डांगी को बनाया डबोक परिसर का प्रभारी
उदयपुर। जनार्दन रॉय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर की डबोक स्थित अरबों रुपए की भू संपत्ति जमीनों का धंधा करने वाले एक समूह को सौंप दी गई है, जिससे संस्था के हित चिंतकों में चिंता की लहर व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान विद्यापीठ कुल के अध्यक्ष भवानीशंकर गर्ग ने दो दिन पहले ११ अगस्त को एक आदेश जारी कर उदयलाल डांगी को डबोक परिसर का प्रभारी नियुक्त किया है। आदेश में लिखा गया है कि डांगी राजस्थान विद्यापीठ कुल की अचल संपत्ति का रख रखाव करेंगे, संस्था की खेती योग्य जमीन में कृषि कार्य का संपादन करेंगे, परिसर को हराभरा रखने के लिए पौधरोपण तथा पर्यावरण संरक्षण का कार्य करेंगे, विद्यापीठ कुल द्वारा डबोक परिसर में निर्मित दुकानों की गिरवी के मसले का नियमानुसार निस्तारण करेंगे, कुल की संस्थाओं के कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करेंगे तथा परिसर की सुरक्षा के लिए कुल एवं विश्वविद्यालय द्वारा की गई व्यवस्था का सुचारू रूप देगेें। आदेशानुसार उक्त सभी कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक कमेटी गठित की गई है जिसमें कुल प्रमुख भंवर गुर्जर, परिसर प्रभारी उदयलाल डांगी, संस्थापन शाखा इंचार्ज और आंगनवाड़ी प्रभारी को मनोनीत किया गया है। इनमें कुल प्रमुख व परिसर प्रभारी को विभिन्न कार्यों के लिए इस्टीमेट बनाकर बजट आवंटन करके बताने के लिए कहा गया है। इस आदेश से साफ हो गया है कि विद्यापीठ में वही होगा, जो भवानी शंकर गर्ग तय करेंगे।
भू-माफिया को सौंपी विद्यापीठ की जमीन
Date: