उदयपुर। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के साथ ही 16 अगस्त से उदयपुर संभाग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने मंत्रियों के साथ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगा$ज करेंगी।
जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि संभाग के सभी 6 जिलों में 47 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में होने वाले दौरों एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों हेतु 24 दल गठित किए गए हैं जिनका नेतृत्व मंत्रीगण, एसीएस, प्रमुख शासन सचिव एवं सचिव करेंगे। 16 अगस्त को कृषि विश्वविद्यालय में एक ब्रीफिंग बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव पूरे कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व निर्देश देंगे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहकर ग्रामवासियों की पीड़ा व परिवेदनाओं को सुनेगी। जनमानस की छोटी से छोटी समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित मंत्रियों व अधिकारीगणों की उपस्थिति में हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे। 22 अगस्त को सभी दल जन-सुनवाई कार्यक्रम के दौरान दर्ज शिकायतों व समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करेंगे।
तीन दिन की अवधि के विशेष जन-सुनवाई कैम्प होंगे जिनमें 22 अगस्त को प्रिपरेटरी कैम्प (तैयारी शिविर) कार्य करना शुरू कर देगा जहां आम जनता की समस्याओं व शिकायतों को दर्ज किया जाएगा। 23 अगस्त को ‘मैन कैम्पÓ में सभी मंत्री, एसीएस एवं मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे।
सभी शिकायतों को आवश्यक रूप से राजस्थान संपर्क पोर्टल पर फीड किया जाएगा। 24 अगस्त को कृषि विश्वविद्यालय में दोपहर को सभी मंत्रियों व अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक होगी जिसमें तैयार रिपोर्टों के आधार पर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जाएंगे। 25 अगस्त को उदयपुर में केबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री की मोजूदगी में 18 को खेरवाड़ा, 19 को सागवाड़ा, 20 को घाटोल, 21 को छोटी सादड़ी, 22 को राशमी तथा 23 अगस्त को खमनोर में जनसुनवाई होगी।
उदयपुर संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो प्रात: 8.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक नियमित कार्य करेंगे। राज्यस्तरीय कन्ट्रोल रूम उदयपुर में स्थापित किया गया है जो प्रात: 8.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक कार्य करेगा।
कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 के लिए कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन द्वारा कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये हैं। इनमें उदयपुर में पदस्थापित अमूमन सभी आरएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 14 अगस्त से मुख्यमंत्री के उदयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न प्रस्तावित उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों के लिए भी कानून व्यवस्था की दृष्टि से भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर एवं अन्य आला अधिकारियों ने फतहसागर पाल पर लगने वाली आर्मी शस्त्र प्रदर्शनी, कायाकिंग केनोइंग प्रतियोगिता स्थल, ले$जर शो, सहेलियों की बा$डी में एट होम स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
पेड़ों के झुरमुट पर तैरेंगे शुभकामना संदेश
रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र ग्राउण्ड मैदान में हरे पे$डो के सुहावने झुरमुट पर जब स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं रंग-बिरंगी रोशनी के साथ तैरेंगी तो एक अलग समां बन जाएगा।
यह नजारा होगा राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्व संध्या ‘स्पंदन-2014′ में जब कार्यक्रम स्थल पर हरे पे$डो पर लेजर स्क्रोल बोर्ड से शुभकामनाएं संदेश झिलमिलाते दिखाई देंगे। कार्यक्रम समन्वयक मेघराज लोहिया ने बताया कि लेजर किरणों की विशेष तकनीक पर आधारित प्रस्तुति के लिए 14 अगस्त को मुंबई से विशेष टीम पहुंचेगी। यह टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस की 68वीं सालगिरह मुबारकबाद सहित विविध तरह के संदेशों का बहाव लेजर लाइट से पेड़ों पर करेंगे।
रेडियम से बने रिस्ट बेंड दर्शकों के हाथों में चमकेंगे
समन्वयक मेघराज लोहिया ने बताया कि रेडियम आधारित कलाई पर बंधने वाले विशेष बेंड सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले दर्शकों में वितरित किये जायेंगे। इस रिस्ट बेंड पर ‘आई लव इंडिया’ लिखा होगा तथा हाथ ऊपर करते ही यह बेंड चमक के साथ दिखाई देगा। इससे पूरे मैदान में दर्शकों के हाथ पर बेंड की चमक दिखाई देगी।
राष्ट्रीय केनोई पोलो होगा आकर्षण
उदयपुर। फतहसागर पाल पर राष्ट्रीय केनोई पोलो का भव्य आयोजन किया जा रहा है। केनोई पोलो में आठ टीमें भाग ले रही है, जिसमें प्रमुखत: मध्यप्रदेश, दिल्ली, बिहार, छत्तीसग$ढ व गुजरात की टीमों के 20 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिला$डी भाग लेंगे, जो कयाकिंग व केनोइंग बोट रेस का प्रदर्शन करेंगे। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम से सौजन्य से किया जा रहा है। इस ‘ नेशनल लेवल केनाई पोलो प्रतियोगिता के लिए भारतीय कयाकिंग एवं केनोई संघ के पदाधिकारी, अंपायर व रेफरी देश के कोने-कोने से आ रहे हैं।
सरकार आपके द्वार 16 से
Date: