उदयपुर , भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेर्सििफक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के सफलतम एक साल पूरा हाने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। संस्थान के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा ने बताया कि 68वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह मे संस्थान के वाईस चांसलर डॉ.डी.पी.अग्रवाल झण्डारोहण करेगें। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पेसिफिक ग्रुप के संस्थापक बी.आर.अग्रवाल की ओर से पेर्सििफक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक स्वतंत्रता सेनानीयो, उनकी पत्नि एवं उनके परिजनो के लिए निशुल्क जॉच एवं परामर्श की सुविधा उपलव्ध कराई जाएगी साथ ही आगामी एक साल तक समस्त रोगियों को उच्च प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा अन्तर्रार्ष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सेवाऐं.भर्ती,जॉच,सभी ऑपरेशन, निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएगें। संस्थान के चैयरमैन राहुल अग्रवाल एवं वाईस चैयरमैन आशीष अग्रवाल के अथक प्रयासो से एक साल के भीतर पीएमसीएच ने अतुलनीय प्रगति की हैं।
गौरतलब हैं कि सामाजिक सरोकारो का निर्भहन करते हुॅए संस्थान की ओर से अब तक 2000 बच्चों को निशुल्क महॅगे टीके, 3000 से ज्यादा निशुल्क सफल ऑपरेशन, 7000 से ज्यादा निशुल्क चश्में वितरण के साथ – साथ लगभग 150 से ज्यादा बच्चों को सुनने के महॅगे उपकरण निशुल्क दिये जा चुके हैं।
डॉ. एस एस सुराणा
प्रिसिंपल एवं नियत्रंक
पेर्सििफक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल
स्वतंत्रता सेंनानीयो के लिए निःशुल्क जॉच एवं परामर्श शिविर 16 से
Date: