उदयपुर । लेकसिटी प्रेस क्लब के चेटक स्थित भवन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने बुधवार को किया।
जीर्णोद्धार के तहत प्रेस क्लब भवन का विस्तार किया जाएगा जिसमें पत्रकारों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो वातानुकूलित कमरे और हॉल का निर्माण करवाया जाएगा जिससे क्लब के सांस्कृतिक समारोह का आयोजन क्लब में ही हो सकेंगे। निगम ने बारह लाख रुपए का कार्यादेश जारी कर दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने हर्ष जताते हुए कहा कि वे जयपुर प्रेस क्लब के मेंबर है और यहां लेकसिटी प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार में भाग ले रहे हैं। परनामी को प्रेस क्लब अध्यक्ष मनु राव द्वारा पत्रकारों की भूखंडों की समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पत्रकारों को भूखंड जरूर मिलाने चाहिए। इसके लिए वे कल ही मुख्यमंत्री वसुंधराराजे से बात करेंगे और पत्रकारों की मुलाक़ात भी कराने का प्रयास करेंगे। महापौर रजनी डांगी ने जीर्णोद्धार के लिए कहा कि पत्रकारों की सुविधाओं को देखते हुए बनने वाला भवन अत्याधुनिक होगा ताकि पत्रकार यहां से अपनी खबरों का काम निपटा सकें। पार्षद अजय पोरवाल ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद दिया। समारोह में भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, चुन्नीलाल गरासिया, चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर महेंद्रसिंह शेखावत, प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनुराव महामंत्री प्रताप सिंह, संगठन मंत्री जयप्रकाश माली, रवि शर्मा, कपिल श्रीमाली सहित कई जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद थे।
लेकसिटी प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास
Date: