हाइटेक तरीके अपनाएगी सरकार
उदयपुर। उदयपुर संभाग में 16 अगस्त से प्रस्तावित सरकार आपके द्वार के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरी तरह हाइटेक होकर आ रही हैं। वे अपने हर मंत्री और अधिकारी की पल-पल जानकारी रखेंगी। उन्हें हर क्षण पता होगा कि कौन मंत्री और कौन अधिकारी कहां है और क्या कर रहा है? इसके लिए प्रत्येक टीम को जीपीएस के माध्यम से गूगल से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार ने राजस्थान की संपर्क वेबसाइट के जरिये ऐसी मानिटरिंग की योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार जनसुनवाई में लगने वाला समय, वहां होने वाले हर संवाद और समस्या की जानकारी संपर्क वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी जिसके जरिये कंट्रोलिंग अथॉरिटी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वेब पोर्टल के जरिये अपने लैपटॉप पर देख सकेंगे।
ऑफलाइन भी आती रहेगी जानकारी : अगर किसी गांव या पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट नेटवर्क नहीं हुआ तो इस वेब पोर्टल का तैयार ऑफलाइन मॉडल काम करेगा। यह बिल्कुल सोशल मीडिया व्हाट्स एप की तरह काम करेगा।
जिस तरह मैसेज भेजने पर नेटवर्क न हो तो मैसेज चला जाता है लेकिन सामने पहुंच नहीं पाता। नेटवर्क में आने पर मैसेज स्वत: पहुंच जाता है, उसी तरह पर सारी जानकारी उसी समय अपलोड की जाएगी। नेटवर्क में आते ही यह जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी।
एक टीम को मिलेंगे तीन रूट : प्रत्येक मंत्री या अधिकारियों की टीम को तीन-तीन रूट दिए जा रहे हैं। इन रूट में से अधिकारी किस रूट पर जाएंगे, यह वे खुद तय करेंगे, लेकिन जहां भी जाएंगे, मुख्यमंत्री की नजर में रहेंगे। प्रत्येक टीम के साथ एक-एक आईटी एक्सपर्ट रहेगा। वे वहां प्रत्येक शिकायत, सुझाव, समस्या आदि को ऑनलाइन करते रहेंगे। गौर तलब है कि 16 अगस्त से 25 अगस्त तक सरकार आपके द्वारा के अंतर्गत मंत्रियों और अफसरों की अलग अलग टीमें उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेगी ।
वसुंधरा की नजर में रहेंगे मंत्री-अधिकारी
Date: