उदयपुर। पोलोग्राउंड क्षेत्र में कांस्टेबल से मारपीट और फायरिंग के दो आरोपियों को अंबामाता पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार करीब छह माह पूर्व अंबामाता थाने का कांस्टेबल कृष्णपुरा निवासी जितेंद्र कुमार खटीक अपने साथियों के साथ पोलोग्राउंड क्षेत्र में गश्त कर रहा था, तभी खारोल कॉलोनी की तरफ से एक कार आई, जिसे रोका, तो कुछ युवकों ने उतरकर जितेंद्र और उसके साथी के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान बदमाश जितेंद्र कुमार पर फायरिंग करके भाग गए। जांच के दौरान पुलिस ने कंवरासा, जयपुर निवासी जितेंद्रसिंह शेखावत उर्फ जीतू बन्ना और डूंगरसिंहजी का वास, जयपुर निवासी शिशुपाल पुत्र नाथूराम यादव को गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। दोनों को 13 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने उदयपुर सेंट्रल जेल से कुछ दिनों पूर्व एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
चेन लूटने का प्रयास, आरोपियों की तलाश
उदयपुर। राखी पर भाई को राखी बांधकर घर लौट रही एक महिला की बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटने का प्रयास किया। इस दौरान महिला का पति बाइक चला रहा था। यह वारदात सौ फीट रोड, शोभागपुरा में हुई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार शोभागपुरा निवासी महेशचंद्र पुत्र पन्नालाल सोनी ने बताया कि रात दस बजे रक्षाबंधन पर पत्नी को उसके पीहर से लेकर बाइक से वह घर लौट रहे थे। तभी सौ फीट रोड पर स्थित होटल अशोका पैलेस के बाहर बाइक सवार तीन युवक आए, जिन्होंने महेशचंद्र की पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटने का प्रयास किया, लेकिन महेशचंद्र ने बदमाशों की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़े। महेशचंद्र ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे बाइक छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान मौके पर आई पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।