सेमारी। सराड़ा थाना क्षेत्र के करेली गांव मे बीती रात चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़ साढ़े नौ तोला सोने, सवा किलो चांदी के जेवर, तीस हजार नकद चुरा लिए। जानकारी के अनुसार मकान मालिक वखतसिंह व उसका पुत्र भैरूसिंह उदयपुर में नौकरी करता है।
चोरी के वक्त घर पर अकेली महिला थी, जिसकी तबियत खराब होने से वह दवाई लेकर सोई थी। सुबह जागी तो कमरे और पेटी का ताला टूटा देखने पर चोरी का पता चला। सूचना पर मकान मालिक व उसका पुत्र करेली पहुंचे और सराड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर सराड़ा थाने से एएसआई रूपलाल पटेल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
यह सामान गया चोरी
पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि चोर साढ़े नौ तोला सोने के जेवर जिसमें साढ़े तीन तोला वजनी सोने की दो चेन, एक तोला वजनी दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान के दो टॉप्स सवा दो तोला, टीका आधा तोला, डेढ़ तोला वजनी चार अंगूठियां, पौन तोला बजट्टी, एक किलो वजनी चांदी के दो तोड़े, बीस तोला चांदी का कंदोरा, तीन चांदी की अंगूठियां, 23 तोला वजनी तीन जोड़ी चांदी के पायल, चांदी का चूड़ा व तीस हजार रुपए नकद चुरा ले गए।
भानजी की शादी के लिए रखे थे गहने
पीडि़त परिवार का कहना है कि उनके घर से चोर जो गहने और नकदी ले गए हैं। उनमें से आधे से ज्यादा उनकी बहन के थे, जो भानजी की शादी के लिए संभाल कर रखे थे। पति की मौत के बाद उनकी बहन ने जोड़तोड़ कर गहने और नकदी बेटी की शादी के लिए बचाए थे। इनके चोरी चले जाने से दोनों परिवार पूरी तरह टूट गए हैं।