उदयपुर । राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह के कार्यक्रमों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया । गांधी ग्राउंड में होने वाले भाव कार्यक्रम की आज रिगरसल के साथ साथ अधिकारीयों ने आखरी तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये । स्वतन्त्रता दिवस पर होने वाली पुषवर्षा का भी हेलीकॉप्टर से रिहर्सल की गयी ।
आज सुबह अति. पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, आईजीपी गोविन्द नारायण, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने रिहर्सल के तहत सभी कार्यक्रमों की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी आगमन, बैठक व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, परेड निरीक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
लगभग 2 घण्टा 7 मिनट के लिए प्रस्तावित इस कार्यक्रम में ९ बजकर ०५ मिनट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गांधी ग्राउंड में आगमन होगा व् मुख्य मंत्री द्वारा राष्ट्रीय अभिवादन , राष्ट्रगान के बाद मुख्य मंत्री द्वारा परेड का निरिक्षण किया जाएगा । उसके बाद परेड शुरू होगी । ९ बजकर २३ मिनट पर मुख्यमंत्री १५ मिनट तक सम्बोधित करेगीं व् ९ बजकर ३८ मिनट पर मुख्यमंत्री द्वारा चयनित लोगों को पदक एवं योग्यता प्रमाण पात्र दिए जायेगें । १० बज कर 3 मिनट पर panch मिनट के लिए वागड़ की आदिवासी बलोकाओं द्वारा आत्म रक्षा का प्रदर्शन होगा जिसमे जनजाति बालिकाओं का जुडो प्रदर्शन ‘सशक्त बालिका सशक्त राजस्थान‘ का संदेश देगा । इसके पश्चात राजस्थान पुलिस द्वारा घुड़ सवारी के करतब दिखाए जायेगें एवं दस बजकर १८ मिनट पर लोक कलाकारों व् छात्र छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा । तीस मिनट के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में 1225 छात्र-छात्राएं एवं 200 लोक कलाकारों का नृत्य शामिल है, जिसमें गोवा का घोडा मोरनी, बाडमेर का गेर, कोटा का चकरी, अजमेर का घूमर, गुजरात का मोरासी, मेवाड का गवरी आदि नृत्यों में देश की अनूठी संस्कृति समाहित हैं। चलेगा जिसके बार १५ मिनट के लिए १० बज कर ४८ मिनट पर राजस्थान पुलिस के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल पर हैरत अंगेज करतब दिखाए जायेगें । ११ बजकर ०३ मिनट पर पुलिस एवं सेना बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा । ११ बजकर ११ मिनट पर राष्ट्रीय गान होगा । जिसके बाद ११ बजकर १२ मिनट पर मुख्य मंत्री समारोह स्थल से प्रस्थान कर जायेगी । कार्यक्रम के दौरान एयर फ़ोर्स आकाश गंगा टीम द्वारा आसमान से पुष्प वर्षा की जायेगी । जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर के अनुसार इसके अलावा इसी दिन प्रात: 11.30 बजे फतहसागर झील में नौकायन, बोट रेसिंग, कयाकिंग प्रदर्शन तथा सायं 7.15 बजे फतहसागर पाल पर लेजर शो व लाईव म्यूजिक आदि कार्यक्रम होंगे। 15 अगस्त को सायं 4 से 5 बजे तक भोपाल नोबल्स कॉलेज मैदान पर पोलो मैच होगा तथा रात्रि 8 बजे से शहर के पांच चयनित प्रमुख चौराहों पर आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी। 15 अगस्त की सुबह 7 बजे शहर के विभिन्न स्थानों से महाराणा भूपाल स्टेडियम तक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन भी होगा।
१४ अगस्त को भी विभिन्न कार्यक्रम ;
जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर के अनुसार 14 अगस्त को सायं 4 से 5 बजे तक सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रशिक्षित ऊंट सवारों द्वारा सजे धजे ऊंटों का भोपाल नोबल्स कॉलेज मैदान पर रोचक प्रदर्शन किया जायेगा। इसी दिन सहेलियों की बाडी उद्यान में सायं 5.45 बजे से एट होम कार्यक्रम होगा। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को स्थानीय रेलवे ट्रेनिंग संस्थान मैदान पर सायं 7.50 से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘स्पंदन 2014‘‘ का रंगारंग आयोजन होगा।
एट होम कार्यक्रम सहेलियों की बाड़ी में आयोजित किया जाएगा जिसमे ख्याति प्राप्त कलाकारों का सम्मान किया जाएगा व् उन्हें प्रशाश्त्री पात्र दिया जाएगा । शाम को ७ बजकर ५० मिनट पर रेलवेट्रेनिंग स्कूल में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या ” स्पंदन ” का आयोजन होगा जिसमे ड्रीम एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की जायेगी । निसमे विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों से आजादी का जश्न मनाया जाएगा मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे इसमे मुख्य अतिथि होंगी