उदयपुर। बहुचर्चित सोहाबुद्दीन एनकाउंटर मामले में उदयपुर के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक दिनेश एमएन. की रिहाई के दो माह बाद उनके अधीनस्थ एआई श्यामसिंह व हिमांशु राव की मुंबई हाईकोर्ट से जमानत हो गई। जमानत की आवश्यक कार्रवाई में समय लगने के कारण दोनों अधिकारी अभी तीन से चार दिन बाद बाहर आ पाएंगें।
दोनों अधिकारियों की जमानत के समाचार मिलने पर उनके परिवार में हर्ष ही लहर छा गई। मुंबई हाईकोर्ट ने भी दोनो अधिकारियों को एस पी एम.एन. की तरह ही सशर्त जमानत दी है । दोनो अधिकारी प्रत्येक माह के पहले रविवार को सीबीआई मुंबई में हाजिरी देंगे। अब मामले में राजस्थान के सिर्फ अकेले सीआई अब्दुल रहमान जेल में है। उनकी जमानत याचिका पर भी मुबंई डीजे में सुनवाई हो पूरी चुकी है। 16 जुलाई को निर्णय सुरक्षित रखा है।
सवा सात वर्ष पहले गिरफ्तारी
वर्ष 2005 में हुए सोहराबुद्दीन एनकांउटर के मामले में सीबीआई ने सवा सात वर्ष पहले 26 मई 2007 को एसआई हिमांशुराव, श्यामसिंह व सीआई अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व अप्रेल माह में दिनेश एमएन. की गिरफ्तारी हुई थी। पूर्व मे सभी अधिकारी अहमदाबाद की साबरमती जेल में थे । वर्तमान में वह नवीं मुंबई के तलोजा मध्यवर्ती कारागृह मे हैं।