उदयपुर, शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने निजी चिकित्सालय के चिकित्सक एवं प्रबंधकों के खिलाफ उपचार में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के प्रतापनगर केन्द्रीय विद्यालय स्टाफ क्वार्टर में रहने वाली निलिमा पत्नी विनोद कुमार लोदी ने शहर के निजी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि ६-७ माह का गर्भ होने पर परिजनों ने ४ जून को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां उपचार के बाद ६ जून को प्री मेच्योर प्रसव होने के बाद ८ जून को छुट्टी देने के बाद घर पर रेस्ट पर थी। जहां अत्यधीक रक्तस्त्राव होने पर परिजन दूसरे निजी चिकित्सालय में उपचार कराने ले गए। जहां जॉच में चिकित्सक ने डीएमसी करवाने की सलाह दी। १२ जून को वापस परिजनों ने गीताजली चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां जांच में बच्चेदानी से तबीयत ज्यादा खराब होने पर खून चढोने की नोबत आ गई। इस मामले में पुलिस ने निजी चिकत्सालय के चिकित्सक के अलावा अधीक्षक एवं प्रबंधक के खिलाफ उपचार में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज
Date: