सामूहिक प्रदर्शन कर जताया रोष
सहकारिता के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को राहत का वादा
उदयपुर, विद्युत विभाग के उदयपुर शहर को पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीडी) मोड पर देने के विरोध में मंगलवार को पटेल सर्कल स्थित मुख्य अभियंता (उ.जो) अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. कार्यालय के बाहर करीब १००० विद्युत कर्मचारी, अधिकारी एवं अभियन्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम मुख्य अभियन्ता को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
मुख्य द्वार के बाहर सभा को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विजय ङ्क्षसह चौहान ने विद्युत विभाग में उदयपुर शहरों को पीपीडी मोड का कडे शब्दों में विरोध प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान में लाभांश में नम्बर वन होने के बाद भी निजीकरण करना न्यास संगत नहीं है। चौहान ने कहा कि संघर्ष समिति विभाग से मांग करती है कि विद्युत कर्मचारी अधिकारी एवं अभियन्ताओं की सयुक्त सहकारिता के आधार पर उदयपुर शहर को एक वर्ष के लिए दिया जावे हम वादा करते है कि उदयपुर शहर २ प्रतिशत लाईन लोसेस कम करते हुए उदयपुर के आम उपभोक्ताओ को राहत पहुंचायेगें।
विद्युत कर्मियों ने किया निजीकरण का विरोध
Date: