जिला कलक्टर एवं देवस्थान विभाग को ज्ञापन दिया
उदयपुर, प्रतिवर्ष जगदीश मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन करने वाली समितियां विवादों के घेरे में आ गई है। इस विवाद के चलते गुरूवार को जगदीश एवं इसके निकटवर्ती अधिकांश बाजार बंद रहे। सैंकडों लोगों ने धर्मोत्सव समिति के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट एवं देवस्थान विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिए। इधर देवस्थान विभाग ने भगवान जगदीश मंदिर के बाहर विवादित बोर्ड हटवा दिया।
गौरतलब है कि जगदीश मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के आयोजन में लगी समितियों में रथयात्रा के बाद ही विवाद चला आरहा है जो रथयात्रा की बढती हुई भव्यता व ख्याति के चलते समितियां अपना अपना वर्चस्व जमाने में एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। इसी विवाद के चलते गुरूवार को जगदीश चौक क्षेत्र के बाजार सुबह से नहीं खुले करीब ११ बजे धर्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकडों लोग वाहन रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचे तथा वहां पर जमकर प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें रथयात्रा के सेवादारों के विरुद्घ शोशल साइट व्हाट्सप्प पर गलत बाते फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा व्हाट्सप्प पर धार्मिक भावनाएं भडकाने वाले मेसेज पर पाबंदी लगाने की मांग की है। तथा जगदीश चौक व् मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। जिला कलेक्ट्री के बाद रैली के रूप में सभी सूरजपोल स्थित देवस्थान विभाग गए जहां पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट से मांग की कि देवस्थान विभाग मंदिर में चंदे को लेकर अपनी तरफ से बोर्ड लगाये ताकि कोई भी वहां पर चन्दा उगाही नहीं कर सके। गौरतलब है कि बुधवार को किसी व्यक्ति ने देवस्थान विभाग की और से जगदीश मंदिर गेट पर किसी भी व्यक्ति को चन्दा नहीं देने का बोर्ड चस्पा कर दिया था जो सुबह हटा दिया गया। इधर धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने कहा है कि धर्म के कामों में खिलवाड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो शोशियल साइट पर दुष्प्रचार कर रहे है उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रथयात्रा को लेकर आयोजकों में हो रही खिंचतान
Date: