उदयपुर. झीलों का शहर है। झीलों में भी पानी है। शहर में पानी की इतनी टंकियां बनी हुई हैं, 56 करोड़ रुपए पाइप लाइन बिछाने खर्च किए हैं। इसके बावजूद मेरे शहर के लोगों को घरों में पानी के टैंकर खाली करवाने पड़ रहे हैं। यह सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है। ये हैरत भरे सवाल हैं शहर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुलाबचंद कटारिया के।
बुधवार को यूआईटी में नगर निगम, यूआईटी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक के दौरान पेयजल संकट के मु्द्दे पर कटारिया ने कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर से कहा कि सुंदरवास जैसे क्षेत्र में भी लोगों के घरों में पानी नहीं जा रहा तो अधिकारी क्या कर रहे हैं।कटारिया ने ड्रेनेज सिस्टम, उदयसागर पाल विकास योजना, रोड नेटवर्क, प्रतापनगर चौराहा व एकलिंगपुरा चौराहा पर प्रस्तावित ओवरब्रिज तथा फतहसागर किनारे बने विभूति पार्क के यहां लगने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मेयर रजनी डांगी, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, भूमि अवाप्ति अधिकारी लालसिंह देवड़ा, निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत, वरिष्ठ नगर नियोजक सतीश श्रीमाली व पीडब्ल्यूडी के एसई अनिल नेपालिया भी मौजूद थे।
इन 3 मुद्दों पर कटारिया के निर्देश
घाटा सह लो, सिटी बसें बंद नहीं होनी चाहिए
शहर में चल रही सिटी बसों को लेकर कटारिया ने कहा कि नगर निगम घाटा सहन कर ले कोई बात नहीं,मगर सिटी बसे बंद नहीं होनी चाहिए। बसें चलने से छात्राओं व आमजन को बड़ी सुविधा मिल रही है। मेयर रजनी डांगी व प्रेमसिंह शक्तावत ने शहर में चलने वाले अवधि पार टेम्पो बंद करवाने की बात कही।
पैराफेरी में काम करवाओ, मैं भी बजट दूंगा
पैराफेरी के गांवों में विकास के मुद्दे पर कटारिया ने कहा कि शिव किशोर सनाढ्य चेयरमैन थे तब पैराफेरी के गांवों में खूब काम हुए। यूआईटी अब गांवों में विकास काम नहीं करवा रही है। यूआईटी पैराफेरी के गांवों में काम करवाए तो वे अपने विभाग (ग्रामीण विकास) से भी पैसा देने तैयार हैं। गांव साफ सुधरे नजर आने चाहिए।
पुरोहितों का तालाब, मदार तालाब के विकास की योजना बनाओ
कटारिया ने कहा कि मदार बड़ा व मदार छोटा तालाब तथा अंबेरी क्षेत्र में स्थित पुरोहितों का तालाब पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो। इसकी योजना तैयार की जाए। वहां पार्क विकसित हो,लोगों के बैठने की सुविधा विकसित हो। मदार तालाब की पाल पर सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत रेलिंग लगवाई जाए।
सीएम के सामने छोटी शिकायतें नहीं आनी चाहिए
यूआईटी में हुई बैठक के दौरान शहर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सीएम दौरे को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कटारिया ने कहा कि बीकानेर संभाग के दौरे के समय शिकायतें आईं कि अधिकारी छोटे छोटे काम नहीं करते हैं। काम के लिए परेशान होना पड़ता है। ऐसी शिकायतें सीएम के उदयपुर दौरे के समय नहीं आए अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें। यह भी बोले कि छोटी-मोटी समस्याएं हाथों हाथ हल हो जाएं। यह नहीं लगना चाहिए कि सीएम उदयपुर आ रही हैं इसलिए काम हो रहे हैं।
इन बातों पर जताई चिंता
> भूपालपुरा स्थित ग्राउंड पर एक समिति ने कब्जा कर रखा है। समिति ग्राउंड को किराए देकर कमाई कर रही है।
> शहर का विस्तार हो रहा है, मगर खेल मैदान को लेकर अब तक जमीन कहीं जमीन चिन्हित नहीं हुई है। चारों दिशाओं में खेल मैदान बनने चाहिए।
> यूनिवर्सिटी रोड पर बेकनी पुलिया के यहां से अतिक्रमण हटवाओ।
के कारण सड़क संकरी है। अतिक्रमण हटाने अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है।