उदयपुर। मुस्लिम महासभा के संभागीय कार्यालय पर मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली को मुस्लिम महासभा द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन देने का भरोसा दिलाय साथ ही मुस्लिम महासभा ने अगले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार की मांग की व् इसके अलावा कब्रिस्तान पर से अवैद्य कब्जे हटवाने और बाउण्ड्री वाल बनवाने, पासपोर्ट सेवा केन्द्र उदयपुर में खुलवाने, मुस्लिम छात्रावास जल्द उदयपुर में स्थापित करके सौंपनें, सरकार बनने पर मुस्लिमों को उचित प्रतिनिधित्व देने, आगामी नगर निगम चुनावों में मुस्लिम समाज को टिकटों में सहयोग। देने कि बात कही दिनेश श्रीमाली ने इस समर्थन का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि अगर हिन्दु मुस्लिम एक हो जाए तो कोई भी इस देश के विकास को नहीं रोक सकता। सभी धर्मो का साथ विकास हो तभी ये देश फिर से साने की चिडिया बनेगा।
सम्भाग के मुस्लिमों ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया वादा
Date:
इस मोके पर उदयपुर शहर के सभी वार्डो के मोतबिर उपस्थित थे और उन्होनें इस चुनाव में कांग्रेस का साथ देने और जिताने का विश्वास दिलाया। महासभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर वार्ड में जाऐंगे और वोट डालने की अपील करेंगे।
सम्मलेन में कांग्रेस के नेता डी आई खान मुस्लिम महा सभा के सम्भागीय अध्यक्ष हनीफ खान , हाजी मोहम्मद बक्श प्रदेश युथ संयोजन मोहम्मद इरफान मुल्तानी , युनुस शेख, नासिर खान, मोहम्मद छोटू कुरैशी, बतुल हबीब, नजमा मेवाफरोश, अब्दुल अजीज खान, एडवोकेट सलीम खान, एडवोकेट सय्यद हुसैन (बंटी), के.आर. सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।