दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज डांगी समाज ने किया हमला

Date:

22221 (1)आठ मकानों में लगाई आग ॥चार बाइक एक ट्रैक्टर भी आग के हवाले ॥हमलावर ले गए एक ट्रैक्टर ॥गांव से तीन युवतियां भी गायब ॥आईजी और कलेक्टर ने लिया जायजा

उदयपुर। निकटवर्ती गांव लकड़वास की कालबेलिया बस्ती पर डांगी समाज के पांच सौ सशस्त्र लोगों ने आज सुबह हमला कर दिया। जमकर लूटपाट की। आठ मकानों, चार बाइक और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। एक टै्रक्टर चुरा ले गए। गांव से तीन युवतियां भी गायब बताई जा रही है। हमलावर अपने समाज की महिला के साथ कालबेलिया समाज के चार लोगों द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले में फौरी पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराज थे। आरोप है कि इस मामले में दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। वारदात के बाद आईजी जीएन पुरोहित और कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने घटनास्थल का जायजा लिया।
2221

13सूत्रों के अनुसार लकड़वास में चार दिन पूर्व डांगी समाज की एक महिला के साथ कालबेलिया समाज के चार युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने हीरालाल और विजयनाथ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डांगी समाज का आरोप है कि इस अपराध में चार लोग शामिल थे, जबकि गिरफ्तारी दो युवकों की ही हुई। इससे गुस्साए डांगी समाज के पांच सौ लोगों ने आज सुबह हथियारों से लेस होकर कालबेलिया बस्ती पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आठ पक्के मकानों में घुसकर आग लगा दी। चार बाइक और एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया। हमलावर एक ट्रैक्टर अपने साथ ले गए। अचानक हुए इस हमले से घबराए कालबेलिया समाज के लोग बस्ती छोड़कर भागकर पहाड़ों में छुप गए। सूचना पर पुलिस पहुंचने के बाद ये लोग बस्ती में लौटे और आपबीती सुनाई। बाद में एएसपी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, प्रतापनगर थानाधिकारी लाभुराम, हिरणमगरी थानाधिकारी वरदीचंद और गोवर्धनविलास थानाधिकारी नरपतसिंह सहित भारी जाब्ता गांव में पहुंचा। कालबेलिया समाज के लोगों की तरफ से रिपोर्ट लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। सूचना पर फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया।
दुष्कर्म का मामला झूठ बताया : कालबेलिया समाज के लोगों का कहना था कि जो महिला दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। वह इस गांव की नहीं है। वह बड़ीसादड़ी की है। यहां पर आरोपियों के साथ उसने पहले शराब पी थी। उसके बाद सहमति से युवकों से संबंध बनाया था।
तीन लड़कियां गायब : कालबेलिया समाज के कृष्णा पुत्र भगवतीलाल ने बताया कि हमलावर आज सुबह गांव में घुसे और हमलाकर उसकी सगी बहन पूनम, कौशल्या पुत्री बाबूलाल और रेखा पुत्री सोहनलाल को उठा ले गए, जिनका समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चला।
५० वाहन जब्त : वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने डांगी समाज के लोगों के करीब ५० से ज्यादा वाहन जब्त कर लिए हैं, जो हमला करने के बाद मौके पर ही छोड़ गए थे। सभी वाहनों को प्रतापनगर थाने में पहुंचाया गया है।
मारपीट और लूटपाट : सोनिया पत्नी भगवतीलाल ने बताया कि उसके मकान में अनाज की कोठी से २० तोला सोना और पांच किलो चांदी भी हमलावर निकालकर ले गए। उसका आरोप है कि जब वह हमलावरों का विरोध कर रही थी, तो उसके साथ मारपीट की गई। सुनील कालबेलिया ने बताया कि वह घर में सो रहा था, तभी हमलावर घर में घुसे, जिन्हें देखकर वह भाग गया। उसके पीछे हमलावर तलवारें लेकर दौड़ें, लेकिन वह पहाड़ों में जा छुपा।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...