मावली। तहसील के वागरोदी गांव के निकट विद्युत विभाग द्वारा डाली जा रही विद्युत लाइन के लिए ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। मावली से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित वागरोदी की बावड़ी गांव के पास स्टेट हाइवे नौ पर विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा हरे पेड़ों की कटाई करवाई जा रही है, जो गैर कानूनी है। ठेकेदार ने इन पेड़ों को काटने के लिए कोई प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की है।
मावली। वागरोदी गांव के निकट विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा कराई गई हरे पेड़ों की कटाई।
विद्युत विभाग के ठेकेदार ने धराशायी किए हरे पेड़
Date: