३२ झांकियों का रजिस्ट्रेशन किया गया
२० हजार भक्तों के खाने की व्यवस्था
उदयपुर, आगामी २९ जून को स्थानीय जगदीश मन्दिर से निकलने वाली विशाल रथयात्रा की तैयारिया जोर शोर से की जा रही है। रथ की साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य समिति के की देखरेख में किया जा रहा है।
भगवान जगन्नाथ के रथ को आमजन द्वारा भी नंगे पैर व मेवाडी वेषभूषा के साथ खिचेंगे। पारम्परिक मन्दिर परिक्रमा में रथ के अलावा नगर भ्रमण के लिए रथ में १०८ अलग-अलग पुर्जो को जोडने का कार्य कल जगदाश चौक प्रांगण में किया जावेगा। रथ के सभी भागों को जोडकर रथ को २८ जून को जगदाश चौक प्रांगण में रखा जायेगा।
रथयात्रा में इस बार १ हाथी ११ घोडे, ४ बैण्ड, सैकडों कलश लिये महिलाए, से.नं. ७ स्थित जगन्नाथधाम मंदिर की मूल प्रतिमाओं के साथ ही विभिन्न समाज संगठनों की ३२ झांकियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
यात्रा की सफलता के लिए जगन्नाथ यात्रा समिति व पुजारी परिषद के बीच में महत्वपूर्ण वार्ता हो चुकी है इस बार रथ के जनता को अधिक से अधिक दर्शन लाभ हो इसके लिए रथ के अन्दर २ पुजारी व २ चंवर वाले, १ गोठाधारी की सेवा रहेगी पुजारी बारी-बारी से अपनी सेवा देंगे इस बार की यात्रा में मुख्य पुजारी जगदीष मन्दिर के हुकमराज पुजारी रहेंगे। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पश्चात् प्रभुश्री जगदीश की महाप्रसादी ३० जून को आसिन्द की हवेली पार्किग पर प्रसादी की तैयारिया जारे शोर से की जा रही है इस प्रसादी के लिए २० हजार भक्तों के खाने की व्यवस्था की जा रही है।
सैंकडों भक्त नंगे पैर खिचेंगें भगवान जगन्नाथ के रथ को
Date: