उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाने में चोरी हो गई। चोर थाना परिसर के अंबामाता मंदिर में प्रतिमा का मुकुट और उस पर लगा चांदी का एक छत्र चुरा ले गए। ये आभूषण चांदी के थे। वारदात दस दिन पहले हुई लेकिन बदनामी के डर से इसे दबा दिया गया। रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की।
बताया गया है कि थाने का रायफलधारी संतरी उक्त मंदिर के आसपास घूमते हुए ही पहरा देता है। इसके अलावा ड्यूटी ऑफिसर की डेस्क भी सामने ही लगी हुई है। इसलिए उसकी नजर भी हर समय दर्शन करने वालों पर लगी रहती है। वैसे भी थाने के स्टॉफ के अतिरिक्त मुश्किल से 10-20 लोग ही यहां दर्शन करने आते हैं। चोरी की इस वारदात के बाद मंदिर पर ताला लगाया जाने लगा है। वैसे भी इस थाने को अपशकुनी माना जाता है। यहां अब तक लगा हर इंचार्ज किसी न किसी संकट का शिकार होता आया है। इस कारण वास्तुदोष बताया गया, तो उसे ठीक कराने के लिए इमारत में बदलाव भी किया गया, बैठक व्यवस्था भी बदली गई। सारे टोटके करने के बाद कुछ समय शांति से गुजरा लेकिन मंदिर में चोरी की इस वारदात ने फिर शंकाएं पैदा कर दी है।
टोटकों के बाद भी प्रतापनगर थाने में चोरी!
Date: