फतहसागर के प्रवाह मार्ग में बाधाएं, सिंचाई विभाग बेखबर
उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी की सबसे खूबसूरत झील फतहसागर के जल प्रवाह मार्ग (मदार नहर) में इन दिनों आसपास के किसान दीवारें खड़ी करके उनके खेतों में जाने का रास्ता बना रहे हैं। इससे सिंचाई विभाग को कोई सरोकार नहीं है। अगर होता, तो इनके खिलाफ कार्रवाई होती। हर बार मानसून से पूर्व प्रवाह मार्गों की सिंचाई विभाग द्वारा साफ-सफाई करवाई जाती है, लेकिन ये हालात देखकर लगता है कि विभाग ने इस दफा मानसून पूर्व जल प्रवाह मार्गों का जायजा तक नहीं लिया है, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है।
ट्रेजऱ टाउन के पास बडग़ांव में हेमराज गमेती नामक व्यक्ति मदार नहर के बीचों-बीच दीवार बना रहा है। जानकारी के अनुसार बडग़ांव में नहर के पास ही हेमराज गमेती का खेत है। उसके खेत के आसपास की सारी जमीन बिक चुकी है और उसके खेत में जाने का रास्ता नहीं है। इस कारण उसे यह जुगाड़ करना पड़ रहा है। उसने अपने स्तर पर ही निर्णय लेकर नहर के बीच दीवार खड़ी कर दी है। इस दीवार के ऊपर पट्टियां डालकर रास्ता बनाया जाएगा। मदार नहर पर इस तरह के रास्ते कई लोगों ने बना रखे हंै। ट्रेजर टाउन से लगाकर बडग़ांव तक नहर में दीवारें बनाकर पट्टियां डालकर रास्ते बनाए गए है।
रास्ता नहीं देने के पीछे का षडय़ंत्र
भूमाफियाओं ने नहर के आसपास की अधिकतर जमीनें खरीद ली है, जहां पर आवासीय कॉलोनियां बसाई जा रही है, जो किसान जमीनें नहीं बेचना चाहते हैं। उन्हें रास्ता नहीं दिया जाता है, जबकि किसी की जमीन पर जाने का शामलाती रास्ता बंद नहीं किया जा सकता है।
॥ यह मेरी जानकारी में नहीं है कि नहर के बीच में दीवारें बनाई जा रही है, जिन पर पट्टियां डालकर खेते में आने-जाने का रास्ता बनाया जा रहा है। अगर ऐसा हो रहा है, तो कार्रवाई की जाएगी। दीवारें हटाई जाएगी और जल प्रवाह मार्ग को साफ करवाया जाएगा।
-अशोक बाबेल, सिंचाई विभाग
मदार नहर में दीवारें!
Date: