उदयपुर, शहर के पिछोला झील में नहाते समय अधेड की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के घंटाघर थाना क्षैत्र दुधतलाई पिछोला पर रविवार सवेरे नहाते समय चंगेडी फतहनगर हॉल जयपुर निवासी नितिन (४१) पुत्र मांगीलाल कुमावत की पानी में डूबने से मौत हो गई। नितीन जयपुर स्थित किलोस्कर ऑयल कंपनी में सेल्समेन का काम करता है। रविवार को वह अपने नाना कन्हैयालाल के मकान में हरने वाले किराएदार के पुत्र बिहार निवासी संदीप दुबे (१३) को बाइक पर बिठा कर उदयपुर धूमने के लिए आया था। जहां दुधतलाई पहुचने पर कपडे खोल कर संदीप को सौप नितीन नहाने गया। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। डूबते समय मदद का इशारा करते हाथों को देख संपीद ने मोके पर खडे लोगों को बताया। इसकी सूचना मिलने पर घंटाघर थाना एसआई नाथूसिंह मय जाप्ता मोके पर पहुचे। जहां गोताखोर की मदद से नितीन को बाहर निकाला जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस पर मृतक का शव एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा।
तालाब में डूबने से अधेड की मौत
Date: