कुशाल बाबेल को मिली २७वीं रैकिंग
उदयपुर, आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के गुरूवार को घोषित हुए परिणाम में लेकसिटी के चित्रांग मुर्डिया ने देश में पहला स्थान प्राप्त कर लेकसिटी को गौरवान्वित किया है। चित्रांग डीपीएस स्कूल के विद्यार्थी है। वहीं लेकसिटी के एक और छात्र कुशाल बाबेल को इसमें २७वीं रेंक मिली है।
आज घोषित परिणामों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के चित्रांग मुर्डिया ने देश में ३६० में से ३३४ अंक प्राप्त किये । शहर के ही एक और छात्र एम डी एस स्कूल के कुशाल बाबेल ने २७ वीं रैंक प्राप्त की है इनके अलावा भी कई छात्रों में सफलता प्राप्त की जिसमे आशीष नासा (डीपीएस), गौरव पारीख (डीपीएस), पल्लव जैन (डीपीएस), सिद्घार्थ अग्रवाल (एमडीएस ६४७), दिव्यांश आमेटा (एमडीएस ६९९), स्नेहिल विजय (एमडीएस १५९४), अमन यादव (एमडीएस- १६८८), मनोज मालवीय (एमडीएस १८१२), अर्पित जैन (एमडीएस १८१४), लोकेश वसिटा (एमडीएस २८८७), निखिल ढाका (एमडीएस २९६१), नीरव सोनी (एमडीएस ३८८२), रोहित सिंघटवादीअ (एमडीएस ४२.५), अराफात खान (एमडीएस ४३३७), सुनील कुमावत (एमडीएस ५८१५), श्रेयांश हिंगड (एमडीएस ८५२३), विश्वास चौधरी (एमडीएस ८७४८), आत्मन मंत्री (एमडीएस), काविश (एमडीएस), व्योम नगाइच (एमडीएस), हर्षित पुरोहित (एमडीएस) और निशांत बडोला (एमडीएस) है।
पहले भी मिल चुकी है स्कॉलरशिप: लेकसिटी के इस होनहार चित्रांग ने पहले भी शहर को गौरवान्वित किया है। मनीष मुर्डिया और सोनाली मुर्डिया के पुत्र चित्रांग ने इससे पूर्व भारत सरकार के किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा दी और अखिल भारतीय स्तर पर ५७वां स्थान प्राप्त किया था।
आईआईटी में लेकसिटी का चित्रांग देश में पहले स्थान पर
Date: