पर्यटन स्थल पर डेढ घंटे में बना ली एक किमी. लम्बी सडक
घटिया निर्माण के चलते एक बारिश में धंस जायेगी सडक
जनता के पैसों का हो रहा दुरूपयोग
उदयपुर, दूधतलाई शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है। जहां पर उदयपुर आने वाला हर पर्यटक एक बार जरूर आता है । और यही पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही रोड काम चलाऊ विधि से मात्र डेढ घंटे में बना कर तैयार कर दी। ऐसे अस्थायी काम को देख कर स्थानीय व्यापारियों ने निगम के अधिकारियों के समक्ष विरोध भी जताया लेकिन फिर भी ठेकेदार नगर निगम के जेईएन की देख रेख में लगभग एक किलोमीटर रोड को बना कर चलते बने।
बुधवार को दूधतलाई पर दिन में माणिक्य लाल वर्मा पार्क से जलदाय विभाग के पम्प हाउस तक का लगभग एक किलोमीटर पवार रोड का कार्य शुरू जो जो मात्र डेढ घंटे में अस्थायी काम कर पूरा कर दिया जानकारी के अनुसार इस रो$ड का वर्क ऑर्डर पेवर बनाने का हुआ है, लेकिन यहां पर सिर्फ डामर की गिट्टी की एक परत बिछाकर पूरा कर दी। वहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड बनाने के पहले ना तो प्रेशर से रोड साफ की ना ही कही कोई गड्डे भरे बस तुरत फुरत में मात्र डेढ घंटे में पूरी रोड बना कर तैयार करदी । आश्चर्य की बात तो यह है की मोके पर नगर निगम की सहायक अभियंता अपूर्वा निगम भी खडी थी उन्ही की देखरेख में ठेकेदार ने चालू रोड बना कर काम खत्म करदिया। इस तरह से रोड बनाने का विरोध स्थानीय व्यापारियों ने भी किया और उन्होंने उसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से भी की। रोड बनाने के अगले दिन ही रोड की गिट्टियां उखडने लग गयी। जानकारी के अनुसार अगर पेवर रोड बनाई जाती है, तो पहले रोड को थोडी खोद कर गिट्टी भरी जाती है उसको लेवल किया जाता है, उसके बाद फिर डामर की एक लेयर बिछाकर लेवल किया जाता है, फिर छोटी गिट्टी और डामर डालकर पानी के साथ लेवल किया जाता है। अगर रो$ड नहीं खोद कर ऊपर ही पेवर रोड बनानी है तो पहले पुरानी रोड को प्रेशर से अच्छी तरह साफ किया जाता है । उसके बाद अगर उसमे कही गड्डे हो तो उनको भरा जाता है फिर डामर की लेयर उसके बाद बडी गिट्टी की लेयर और उसके बाद फिर डामर के साथ छोटी गिट्टी की लेयर बिछा कर रोलर से लेवल किया जाता है । लेकिन यहां पर ऐसे किसी नियम का पालन नही हुआ जानकारों के अनुसार ऐसी रोड बारिश का एक झटका भी नहीं झेल पाएगी। और जहां पर रोड बनाई हुई है वहां से ही दूध तलाई के दोनों पार्क और रोपवे पर पर्यटकों का आना जाना रहता है ।
इनका कहना है….
अभी रोड का काम चल रहा है रोड अधूरी है । और जो रोड बानी हे वह सही बनी हुई है । फिर भी अगर रोड सही नहीं बानी है तो ठेकेदार के विरुद्घ कार्रवाई की जायेगी ।
-अपूर्वा निगम,
सहायक अभियन्ता, नगर निगम
मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अगर खराब रोड बानी है तो क्वालिटी कंट्रोल अधिकारीयों से इसकी जाँच करवा ली जायेगी
-हिम्मतसिंह बारहठ,
नगर निगम आयुक्त
घटिया निर्माण के चलते एक बारिश में धंस जायेगी सडक
Date: