उदयपुर, अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ १० क्षेत्रों की दो बैठके बुधवार को मोहली चौहट्टा तथा सुन्दरवास क्षेत्र में आयोजित की गई।
बैठकों की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रजापत ने बताया कि समाज की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा में ५०० महिलाएं एवं पुरूष प्रजापति समाज की कुल देवी मां श्रीयादे की झांकी के साथ सम्मिलित होंगे। रथयात्रा के दौरान सभी पुरूष प्रजापति समाज के लोगो अंकित सफेद टी-शर्ट में एवं महिलाएं केसरिया सा$डी में सम्मिलित होंगे।
मोहली चौहट्टा क्षेत्र की बैठक में समाजसेवी बाबूलाल ने मोहली चौहट्टा क्षेत्र से समाज के अधिक से अधिक महिला एवं पुरूषों को सम्मिलित होने का आव्हान किया तथा मोहली चौहट्टा क्षेत्र से कार्यक्रम के संयोजक जगदीश प्रजापत एवं सहसंयोजक कैलाश प्रजापत को मनोनित किया गया।
रथयात्रा में शामिल होंगे प्रजापति समाज के ५०० महिला-पुरूष
Date: