27 गॉवों को शीघ्र जोडा जाएगा पेयजल पाइपलाइन से

Date:

imagesजनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो-जिला प्रमुख
उदयपुर, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों एवं विधायकगणों ने जिले की सडकों की मरम्मत करवाने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल एवं विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार सराडा पंचायत समिति के 27 ग्रामों में पाइप पॉलिसी के तहत निर्मित टंकियो से पाइप लाइन से जुडने से शेष रहे गॉवों को शीघ्र ही जोडने की स्वीकृति मिलने की संभावना है।
अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों से कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जनसमस्याओं के मुद्दो का निराकरण शीघ्र करें। बैठक में बताया गया कि हैण्डपम्प मरम्मत अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार एवं शहरी क्षेत्रों में 500 हैण्डपम्प्प की मरम्मत की गई है। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिले में सडकों के रखरखाव एवं उनके विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उदयपुर से सलुम्बर, सलुम्बर से आसपुर एवं आसपुर से बांसवाडा सडक के कार्य हाथ में लिए गए है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार से कम आबादी वाले क्षेत्र में सिंघल फेज 24 घण्टे एवं 3 फेज सप्लाई दिन में 2 ब्लॉकवार दी जा रही है।
सदन ने ज्ञापित किया जिला कलक्टर का आभार
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर द्वारा जिले में किये गये नवाचारों, मनरेगा के माध्यम से जिले के जलाशयों एवं नहरों के सुदृढीकरण एवं सडक पुनरूद्घार के लिए किये गये प्रयासों एवं उत्साहजनक परिणामों हेतु सदन के माननीय सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका आभार व्यक्त किया।
275 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाकक्ष का अनुमोदन
बैठक में सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना के तहत जिले के 275 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण के लिए अनुमोदन किया गया। जारी प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार प्रत्येक विद्यालय के लिए 3 लाख तीस हजार रूपये की लागत आएगी।
प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं अनुपालना प्रस्तुत की। बैठक में इसके अलावा मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य स$डकों पर आ रही झाडियों को हटाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद अर्जुन लाल मीणा, उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप भील, खेरवाडा विधायक नानालाल अहारी सहित सदस्यगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Discover the thrill of gay dirty chatting online

Discover the thrill of gay dirty chatting onlineThere's one...

Enjoy an enjoyable, safe, and protected environment for black lesbians to get in touch and flourish

Enjoy an enjoyable, safe, and protected environment for black...

Meet single cougars searching for love

Meet single cougars searching for loveSingle cougars dating website...