भींडर। वल्लभनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रणधीरसिंह भीण्डर ने क्षेत्र के बग्गड़, अडि़न्दा, बाठेड़ाखुर्द आदि ग्राम पंचायतों के गांवों का दौरा किया। इस दौरान भींडर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से आज सैकड़ों किसानों को खेती करना बंद कर दिया है। इस सरकार ने नए बिजली कनेक्शन नहीं दिए अैर तीन फेज अनियमित कनेक्शनों पर हद से ज्यादा रुपए लेने लग गए हैं। भींडर ने रविवार को बग्गड़, ब्राह्मणों की तलाई, बाठेड़ा की ढाणी, विलखावास, धोलीमगरी, ब्राह्मणों का फला, कच्छेर की ढाणी, कच्छेर, कालीघाटी, बाठेड़ाखुर्द सहित कई गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से अपने चुनाव चिह्न बैट के निशान पर मतदान करने की अपील की। इस दौरान भींडर के साथ छोगालाल दक, परस राम सोनी, धर्मराल रावत, भैरूलाल, हीरालाल, सरदार सिंह, ऊंकारलाल, परसराम, अर्जुनलाल, राधेश्याम, गणेशगिरी गोस्वामी, लक्ष्मीलाल, जुगल किशोर आदि कार्यकर्ता साथ थे।
भींडर का हुआ भव्य स्वागत:
इन सभी स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर सिंह भींडर का ग्रामीणों व समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मेवाड़ी पगड़ी व साफा एवं फुलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। कई स्थानों पर बालिकाआें ने भींडर की आरती उतार कर पूजा भी की। इस दौरान हर स्थान पर भींडर का गुड़ खिलाकर मुंह मिठा करवाया गया।