-दोनों गेंग के कई आरोपी जेल में बंद, नरेश हरिजन के बाद अजय पूर्बिया चला रहा था गेंग,
-पुलिस अब तक कोर्ट में नहीं पेश कर पाई पूर्व में हुई दो गेंगवार की चार्जशीट
उदयपुर। हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन और मृतक प्रवीण पालीवाल गिरोह के कई लोग जेल में बंद हैं, जिनके बीच अब जेल में गेंगवार हो सकती है। ऐसा अंदेशा इसलिए जताया जा रहा है कि पिछले दिनों नरेश हरिजन को मारने के लिए जेल में माउजर भिजवाई गई थी, लेकिन वह जांच के दौरान पकड़ी गई। यह मामला जेल अधिकारियों ने दबा दिया और उसकी कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई। इधर, पुलिस नरेश हरिजन पर ईसवाल में हुए हमले और प्रवीण पालीवाल की हत्या के मामले में अब तक कोर्ट में चार्जशीट भी पेश नहीं कर पाई है।
ईसवाल में नरेश हरिजन पर हुए हमले के आरोपी गोगुंदा निवासी शंभूलाल, सुनील और सुखेर निवासी लक्ष्मणसिंह राठौड़ जेल में बंद है। इसी प्रकार प्रवीण पालीवाल की हत्या के आरोपी नरेश हरिजन, चंचल महाराज, साहिल हरिजन, दलपतसिंह, भरतनाथ और करणसिंह भी जेल में बंद है। इधर, नरेश हरिजन के राइट हैंड अजय पूर्बिया की कल हुई हत्या के आरोपी प्रवीण वसीटा भी गिरफ्तारी के बाद जेल जाने वाला है। इन सभी के बीच खूनी रंजिश हैं, जो जेल में गेंगवार की शक्ल में बदल सकती है। पता चला है कि प्रवीण पालीवाल के अंतिम संस्कार के वक्त प्रवीण वसीटा ने कसम खाई थी कि वह नरेश हरिजन के गिरोह के सदस्यों को जान से मार डालेगा, जिसको उसने कल अजय पूर्बिया की हत्या करके पूरा कर लिया है। इधर, गोवर्धनविलास क्षेत्र मेें टेक्नोवा मोटर्स के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में प्रवीण वसीटा सहित दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर है। इस मामले में पुलिस विभाग ने चार टीमों का गठन किया है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि मृतक नरेश हरिजन के जेल में जाने के बाद से ही सारा कारोबार मृतक अजय पूर्बिया ही संभाल रहा था।