उदयपुर ,बम्बईया बाजार के सामने फतहसागर झील के पेटे में टिटहरी पक्षी (रेड वैटल्ड लेपविंग) ने अण्डे दिए है। पक्षीविद् शैलेन्द्र तिवारी ने यह दृष्य सोमवार सवेरे अपने कैमरे में कैद किया। टिटहरी पक्षी वेनेलस इंडिकस वृक्ष पर अपना घोसला बनाने की बजाय सतह पर ही अण्डे देता है। यदि यह जल से दूर किसी ऊॅंची जगह अण्डे दे ंतो, इसे अतिवृष्टि एवं यदि नदी, तालाब के पेटे के समीप या भराव क्षैत्र में अण्डे दे तो, इसे अल्पवृष्टि का द्योतक माना जाता है।
फतहसागर के पेटे में टिटहरी ने दिये अण्डे
Date: