उदयपुर। पर्यावरण जागरू·ता सप्ताह कार्यकर्म के तहत झील हितैषी नागरि· मंच, विज्ञान समिति, पर्यावरण दल, सजीव सेवा समिति, भारतीय पर्यावरण समिति, वरिष्ठ नागरि· परिषद, मुस्लिम महासभा, नारी उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पिछोला झील के अमर·कुण्ड में श्रमदान ·र जलीय घास व पानी पर तैरती व सडांध मारती गंदगी को बाहर निकाला।
श्रमदान मं डॉ. आर·के गर्ग, डॉ. एलएल शर्मा, शांतिलाल भण्डारी, विनय दवे, हाजी सरदार मोह मद, ·मलेश पुरोहित, सोहनलाल ·ल्याणा, भंवर भारती, बदरीलाल, · कीशोर गहलोत, जुल्फी कार अहमद शेख, सागरानन्द सरस्वती, इब्राहीम खान, स्माईल अली दूर्गा, हाजी नूर मोह मद, भंवरलाल शर्मा, एआए खान, हाजी मोह मद बक्ष, हाफीज शाह, मोह मद आजम खान, अरबाज खान, नसीम खानम आदि ने भाग लिया। इस मौके पर श्रमदान में शामिल लोगों ने ·हा की झीले शहर · पेयजल स्त्रोत हैं, इन्हे स्वच्छ रखना शहर के हर नागरिक दायित्व बनता है। अत: हम आमजन से अपील करते है की झीलों में गंदगी नहीं डालें और इन्हे स्वच्छ रखें। साथ ही जिला प्रशासन से भी अनुरोध ·रते है की झीलों में गंदगी डालने वाले पर प्रशासन सख्त ·कार्रवाई रे। कार्यक्रंम संयोज· शांतिलाल भण्डारी ने बताया की पर्यावरण जागरूता कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 11 बजे ·केन्द्रीय जेल में ·केदियों ·के साथ पर्यावरण चेतना पर डॉ. एनएल गुप्ता वार्ता देगें। साथ ही सायं·काल 6 बजे राजीव गांधी पार्क · मेें स्वच्छता अभियान · कार्यक्रम होगा।
अमर·कुण्ड में श्रमदान, सडांध मारती गंदगी को बाहर निकाला
Date: