उदयपुर ,, नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश जयन्ती के अवसर पर आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृख्ंला में आज श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित विभिन्न प्रकार की खेलकूद स्पर्धाओं में बच्चों, महिला एंव पुरूषों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।
संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में आयोजित रस्साकस्सी प्रतियोगिता में चंदन अजमेरा,ध्रुव कालानी,हिरांश देवपुरा, दिव्यंश गट्टानी,मधुर लाठी, लक्ष्य मंत्री,वंश लावटी विजयी रहे। जलेबी रेस में सब जूनियर वर्ग बलिका में अंजली माहेश्वरी प्रथम, लविता सोमानी द्वितीय, महिला वर्ग में विजयलक्ष्मी जागेटिया प्रथम,रेखा लावटी द्वितीय,जूनियर वर्ग में जया मुन्दड़ा प्रथम,ईशा माहेश्वरी द्वितीय,जूनियर वर्ग बालक में शुभ समदानी प्रथम, अभिषेक असावा द्वितीय,सीनियर वर्ग बालक में राजीव मून्दडा प्रथम,अक्षय तोषनीवाल द्वितीय रहे।
सचिव लक्ष्मीकान्त मून्दड़ा ने बताया कि महिला वर्ग रस्सा कस्सी में वनिता कालानी,संगीता ताष्ेानीवाल,आशा माहेश्वरी,आरती न्याती,उषा गंगानी,प्रतिभा चेचाणी,सुमित्रा सोमानी,श्वेता तोषनीवाल विजयी रही। महिला वर्ग कुसी रेस में प्रीति तोषनीवाल प्रथम व आरती न्याती द्वितीय रही। जूनियर वर्ग बालक रस्सा-कस्सी में शुभ समदानी,तुषार तोानीवाल,अनिल देवपुरा, खुश धुप्पड़,आयुश मुन्दड़ा,हर्ष मंत्री, हिमांशु न्याती, हर्ष माहेश्वरी विजयी रहे।
खेल सचिव गजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि बालिका वर्ग रस्सा-कस्सी में मान्या माहेश्वरी,धु्रवी माहेश्वरी, देवांशी तोषनीवाल,शीर्विका माहेश्वरी,जान्हवी लावटी,इवानी मून्दड़ा,श्रेष्ठ माहेश्वरी,खुशी माहेश्वरी,लक्षिता देवपुरा तथा सीनियर वर्ग बालिका रस्सा-कस्सी में ईशा माहेश्वरी,स्वाति मून्दड़ा,सलोनी मून्दड़ा,निराली चेचाणी,अर्पिता मून्दड़ा विजयी रही।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बच्चों ने दिखाया उत्साह
Date: