उदयपुर ,नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ बड़ी में 15 मई से चलाए जा रहे समर कैम्प के दौरान गुरूवार को पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान निदेषक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि 30 जून तक चलने वाले समर कैम्प में सेवा परमो धर्म ’अपना घर’ तथा संस्थान के आवासीय विद्यालय में पढने वाले निराश्रित, मूकबधिर, प्रज्ञाचक्षु व विमन्दित बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं। जिन्हें मिट्टी के बर्तन,मोमबत्ती, जूट के पायदान, कपडे के बेग, लिफाफे, ग्लास पेटिंग ,फ्रेम पेटिंग,मेटिक वर्क, शोपिंग बेग बनाना , कॉलाज वर्क, इत्यादि का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। पेन्टिग प्रतियोगिता की थीम ’बचाओ’ थी। जिसका उद्घाटन संस्थापक श्री कैलाष ’मानव’ ने किया। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी पन्टिगों के माध्यम से पृथ्वी, पर्यावरण, बेटी, पेड़, संस्कृति आदि को बचाने का संदेष दिया। इस अवसर पर संस्थान संस्थापक श्री कैलाष ’मानव’ व अध्यक्ष श्री प्रषान्त अग्रवाल ने बच्चांे द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रषंसा करते हुए कहा कि मौजूदा समय मे इन तमाम चीजों को बचाने पर ही मानव बच सकता हैं।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि निर्णायक मण्डल द्वारा चुने गए बच्चो में प्रथम षिवम परमार, द्वितीय नवजीराम भील व तृतीय दिनेष परमार रहे। भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
Date: