निम्बाहेड़ा। समीपस्थ गांव मरजीवी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाते हुए आंजना समाज के पंचायती नोहरे में लगी उद्घाटन पट्टिका को निशाना बनाया। शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाते भाजपाइयों ने शराब पीकर खूब उत्पाद मचाया और दुर्भावनावश आंजना समाज के पंचायती नोहरे में लगी उद्घाटन पट्टिका को तोड़ दिया। उद्घाटन पट्टिका पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना, आंजना समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज आंजना, पंचायत समिति प्रधान गोपाल अंाजना और मरजीवी सरपंच कौशल्या बाई आंजना का नाम अंकित था। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में सार्वजनिक तौर पर जश्न के नाम पर शराब पीकर उत्पाद मचाते हुए सामाजिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भत्र्सना करते हुए मरजीवी सरपंच कौशल्या बाई आंजना, रामलाल आंजना, गणपतलाल आंजना, रघुनाथ आंजना, गणपतलाल शंकरलाल आंजना, कन्हैयालाल मूजी, लालूराम खराण, जसराज मूजी, गोपाल आंजना, औंकारलाल आंजना, पवन आंजना सहित आंजना समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि जश्न के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिस प्रकार से शराब पीकर पूरे गांव में उत्पाद मचाया गया और आंजना समाज के पंचायती नोहरे को निशाना बनाया गया उससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में राजनीतिक दुर्भावनावश और क्या कुछ नहीं घटित हो सकता है? आंजना समाज के वरिष्ठ लोगों ने प्रशासन से इस प्रकार का उत्पाद मचाने वालों पर लगाम लगाने और उनके खिलाÈ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
भाजपाइयों ने शराब पीकर मचाया उत्पात
Date: