उदयपुर , नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में 7 जून को महेश जयन्ती धूमधाम से मनायी जाएगी। इस सन्दर्भ में आयोजित किये जाने वाले 11 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 29 मई से होगा। संगठन की आज श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी कार्यक्रमों को अतिम रूप देने के साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु समितियों का भी गठन किया गया।
संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि 29 मई को वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 30 व 31 को तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदनमें दिन-रात के क्रिकेट मैच व 1 जून को महिला-पुरूष व बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होनें बताया कि 4 जून को एक शाम महेश के नाम भजन संध्या व 5 को संास्कृतिक संध्या का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल में होगा। सात जून को श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन से संाय 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदन पहुंचेगी। वहंा महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। तीज का चौक स्थित जानकीराय जी का मन्दिर में भी जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महेश जयन्ती पर 11 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 29 से
Date: